Total Count

uttrakhand

यहां पढ़ें कैसे लोको पायलटों ने बहादुरी का काम किया |Read here how the loco pilots performed a brave act

 

लोको पायलटों की बहादुरी

बिहार के समस्तीपुर में एक लोको पायलट ने अपनी साहस और बहादुरी का परिचय दिया है. समस्तीपुर रेलखंड के बाल्मीकिनगर और पनियावा स्टेशन के बीच बने पुल पर अचानक ट्रेन रुक गई. तब लोको पायलट ने देखा कि ट्रेन के किसी वॉल्व से एयर प्रेसर लीक हो रहा है 

लोको पायलट अपने साहस का परिचय देते हुुए आगे बढ़ा और ट्रेन के अंदर पुल के नीचे से रेंगते हुए इंजन में हो रहे लीकेज को ठीक करने के लिए निकल पड़े. जानकारी के अनुसार डीआएएम विनय श्रीवास्तव ने दोनों लोको पायलट को 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.