![]()  | 
| स्वर्गीय श्री लक्ष्मीकांत दीक्षित जी | 
- इन्होंने संस्कृत भाषा व भारतीय संस्कृति की सेवा हेतु अपना बहुमूल्य योगदान दिया था।
 - संस्कृत भाषा और सनातन संस्कृति के उत्थान के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने एवं सांगवेद महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य भी थे
 - उन्होंने राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा में 121 पुरोहितों का नेतृत्व किया था।
 - उनकी आयु 86 वर्ष थी और वह भारतीय सनातन परंपरा के प्रकांड विद्वान माने जाते थे.
 - पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित के निर्देशन में ही 121 आचार्यों की टीम ने प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान कराया था.
 - प्राण प्रतिष्ठा के समय जो पांच लोग मंदिर के गर्भ गृह में थे, उनमें से एक पंडित लक्ष्मीकांत भी थे.
 - मूल रूप से शोलापुर से उनका परिवार काशी आया था और कई पीढ़ियों से यहां रह रहा था. वो सांगवेद महाविद्यालय के आचार्य भी थे.
 


Follow Us