Total Count

uttrakhand

जानें कोन थे श्री लक्ष्मीकांत दीक्षित जी जिनका आज स्वर्गवास हुआ| Know who was Shri Laxmikant Dixit ji who passed away today

स्वर्गीय श्री लक्ष्मीकांत दीक्षित जी
काशी के प्रकांड विद्वान एवं श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य पुरोहित, वेदमूर्ति, आचार्य श्री लक्ष्मीकांत दीक्षित जी का स्वर्गवास हो गया है 

  • इन्होंने संस्कृत भाषा व भारतीय संस्कृति की सेवा हेतु अपना बहुमूल्य योगदान दिया था। 
  • संस्कृत भाषा और सनातन संस्कृति के उत्थान के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने एवं सांगवेद महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य भी थे 
  • उन्होंने राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा में 121 पुरोहितों का नेतृत्व किया था।
  • उनकी आयु 86 वर्ष थी और वह भारतीय सनातन परंपरा के प्रकांड विद्वान माने जाते थे.
  • पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित के निर्देशन में ही 121 आचार्यों की टीम ने प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान कराया था. 
  • प्राण प्रतिष्ठा के समय जो पांच लोग मंदिर के गर्भ गृह में थे, उनमें से एक पंडित लक्ष्मीकांत भी थे. 
  • मूल रूप से शोलापुर से उनका परिवार काशी आया था और कई पीढ़ियों से यहां रह रहा था. वो सांगवेद महाविद्यालय के आचार्य भी थे.