Total Count

uttrakhand

थाना कोतवाली उत्तरकाशी क्षेत्र में हुई चोरी की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी किया माल शत-प्रतिशत किया बरामद| In the incident of theft in Thana Kotwali Uttarkashi area, the police took quick action and arrested the accused and 100% recovered the stolen goods.

 थाना कोतवाली उत्तरकाशी क्षेत्र में हुई चोरी की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी किया माल शत-प्रतिशत किया बरामद



दिनांक 11/12/ 2022 को श्री महिपाल सिंह भंडारी पुत्र स्व0 श्री चतर सिंह निवासी कौशल तहसील कंडीसौड जनपद टिहरी गढवाल द्वारा थाना कोतवाली उत्तरकाशी पर आकर अपनी रामलीला मैदान में पार्क वाहन से एक लेडीज हैंड बैग जिसमें  सोने की नथ, मांग टीका, हार, झालर तथा कुछ पैसे थे के अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर कोतवाली उत्तरकाशी पर पुलिस द्वारा तत्काल  धारा 379 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया। 

मामले के अनावरण हेतु एस0पी0 उत्तरकाशी के निर्देशन में एसओजी उत्तरकाशी एवं कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर टीम को सुरागरसी-पतारसी/चैकिंग हेतु भेजा गया। उक्त टीम द्वारा पतारसी-सुरागरसी करते हुये आज दिनांक 13.12.2022 को चैकिंग के दौरान रूणबासा (डुण्डा) के पास से 03 अभियुक्त एवं एक विधि विवाधित किशोर को चोरी के शत-प्रतिशत माल के साथ अभिरक्षा में लिया गया,

उक्त 03 अभियुक्तों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है तथा विधि विवाधित किशोर की नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। आग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।


गिरफ्तार अभियुक्त-

1- मुन्ना कुमार पुत्र पन्ना लाल निवासी वगई बकुलिया टोला जिला बेतिया बिहार।

2-  बाबुल कुमार पुत्र ध्रुव चौधरी निवासी उपरोक्त

3- भोला कुमार पुत्र विरला शाह निवासी उपरोक्त

4- एक विधि विवाधित किशोर


बरामद माल- पीली धातु की नथ ,मांगटीका, हार ,झालर  पीली धातु की ( कीमत करीब 2,50,000 रु0) 

#ukpoliceheros 

#UttarakhandPolice 

#caseworkout

Credit:- uttrakhand police offiicial  page